Narmadapuram. शहर के बीचो-बीच पिछले 24 घंटे पहले हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई। वही चारों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार (10 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पिछले 24 घंटे पहले शुक्रवार ( 9 दिसंबर) को अमर चौक में एक युवक के ऊपर 4 लोगों ने चाकूबाजी से हमला कर मारपीट की थी। उनके बीच विवाद इतना बड़ा की आरोपियों ने युवक के पेट में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। घायल युवक अवस्था में कोतवाली थाने भी पहुंचा था।
इलाज के दौरान युवक की मौत
पूरे मामले को लेकर पुलिस तत्परता पूर्वक घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टर्स ने शाहिद को भोपाल रेफर कर दिया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घायल नौगजा नर्मदापुरम का रहने वाला है। उसे गंभीर हालत में भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इस मामले में अमन लोखंडे (23), विकास कलोसिया (23), सौरभ सिंदे (27) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
दो गुटों के बीच हुआ था झगड़ा
वहीं एसडीओपी पराग सैनी एवं कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे को अमर चौक के पास एक गली में दो गुटों के बीच में झगड़ा हो गया था। इसमें शाहिद के साथ तीन से चार लोगों ने हमला किया था। इलाज के दौरान शाहिद को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान में उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी विकास करोसिया, सौरभ शिंदे, अमन लोखंडे, साथी एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों के बीच में पुरानी रंजिश रही है।
बदला लेने के नियत से किया हमला
इससे पहले 11 नवंबर 2022 का शाहिद की तरफ से कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज हुआ था। उसी घटनाक्रम को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है। शुक्रवार को अमर चौक के पास बदला लेने के नियत से शाहिद के ऊपर हमला किया गया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी जांच पुलिस कर रही है। विकास के ऊपर दो अपराध दर्ज हैं। सौरभ के ऊपर 4 आरोप दर्ज है। वहीं मृतक के ऊपर भी 2020 में 376, 363, 366 के तहत मामला दर्ज हुआ है। वहीं पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।